India vs SA : Sourav Ganguly asks Virat Kohli to bring back Kuldeep and Chahal | वनइंडिया हिंदी

2019-09-28 11

Sourav Ganuguly, the former India captain, has asked Virat Kohli to bring back the wrist-spin duo of Kuldeep Yadav and Yuzvendra Chahal in limited-overs series. since the World Cup, Kuldeep and Chahal have not been a part of the limited-overs set-up in any of the series India have played so far. Instead, the management has preferred trying out different options.

टीम इंडिया के महान कप्तान सौरव गांगुली आए दिन अपने बयानों की वजह से सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. क्रिकेट की हर घटना पर गांगुली अपनी राय देते रहते हैं. इस बार गांगुली ने विराट कोहली को अहम सलाह दी है. दादा ने कहा है कि विराट कोहली को अब कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी को वापस टीम में बुला लेना चाहिए. गौरतलब है कि विश्वकप के बाद से कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने एक साथ कोई भी मैच नहीं खेले हैं.

#SouravGanguly #ViratKohli #TeamIndia